SSC GD GK Question in Hindi

SSC GD GK Question in Hindi- Top 50 SSC GD Question

SSC GD GK Question in Hindi:- दोस्तों आज हम SSC GD GK Question के बारे में जानेंगे जो Exam 2023 के लिए लेकर आये है, जिससे आपका ज्ञान बढ़ सके तथा आप अपने परीक्षा में अच्छा स्कोर प्राप्त कर सके दोस्तों सभी प्रश्न परीक्षा में बार बार पूछा गया है जो आपके परीक्षा में अच्छा नंबर दिलाएगा I यह Top 50 gk Question बहुत ही महत्वपूर्ण है इसे जरुर पढ़े |

SSC GD GK Question in Hindi
SSC GD GK Question in Hindi

 SSC GD GKQuestion in Hindi – Top 50 SSC GD

1.ग्लाइकोजन शरीर के किस भाग में पाया जाता है?

(A) अग्नाशय
(B) आंत
(C) यकृत
(D) त्वचा

View Answer
(C) यकृत  

2. छिली हुई सब्जियों को धोने से कौनसा विटामिन निकल जाता है?

(A) विटामिन C
(B) विटामिन A
(C) विटामिन D
(D) इनमे से कोई नहीं

View Answer
(A) विटामिन C 

3. पतियों की हरिमाहीनता किसकी कमी से होता है ?

(A) Ca
(B) Cu
(C) Mg
(D) इनमे से कोई नहीं

View Answer
(C) Mg 

4. निम्न में से कौन सा सुमेलित नही है-

(A) केंद्र सूची : जनगणना
(B) समवर्ती सूची: परिवार नियोजन
(C) अवशिष्ट विलय : अन्तरिक्ष अनअनुसन्धा
(D) समवर्ती सूची : पुलिस

View Answer
(D) समवर्ती सूची : पुलिस 

5.एक्वारेजिया सान्द्र HNO3 में किसको मिलाकर बनाया जाता है?

(A) सान्द्र H2SO4
(B) सान्द्र HCl
(C) सान्द्र HBr
(D) सान्द्र H3PO4

View Answer
(B) सान्द्र HCl  

6.भारत के दक्षिण छोर का नाम क्या है

(A) निकोबार द्वीप में स्थित इंदिरा पॉइंट
(B) त्रिवेन्द्रम में स्थित कोवलम
(C) कन्याकुमारी अंतरीप
(D) कलिमियर पॉइंट

View Answer
(A) निकोबार द्वीप में स्थित इंदिरा पॉइंट 

7. पेरिस शहर किस नदी के तट पर स्थित हैं ?

(A) डेन्यूब
(B) टाइबर
(C) सतलज
(D) सीन

View Answer
(D) सीन 

8. भारत का सबसे लम्बा बांध कौनसा है?

(A) पेरियार (केरल)
(B) हीराकुंड (उडीसा)
(C) भाखडा-नांगल (हिमाचल प्रदेश)
(D) बजाज सागर (राजस्थान)

View Answer
(B) हीराकुंड (उडीसा)  

10. देश के 29वें आर्मी चीफ का प्रभार किसने लिया?

(A) बीएस राजू
(B) मनोज पांडे
(C) दीपक हुड्डा
(D) राकेश वर्मा

View Answer
(B) मनोज पांडे 

11. किसी तत्त्व के परमाणु की दूसरी कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है?

(A) 11
(B) 16
(C) 8
(D) 9

View Answer
(C) 8 

12. लाल रक्त कणिकाओं का जीवनकाल कितना होता है?

(A) 120 दिन
(B) 100 दिन
(C) 1 – 4 दिन
(D) इनमे से कोई नहीं
View Answer

(A) 120 दिन 

15. किस हड़प्पाकालीन स्थल से ‘नृत्य मुद्रा वाली स्त्री की कांस्य मूर्ति’ प्राप्त हुई है?

(A) वणावली से
(B) कालीबंगा से
(C) हड़प्पा से
(D) मोहनजोदड़ों से
View Answer

(D) मोहनजोदड़ों से 

16. स्वतंत्र भारत में राज्य सभा के प्रथम सभापति कौन थे?

(A) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(B) बलिराम भगत
(C) बी.डी. जत्ती
(D) डॉ. जाकिर हुसैन
View Answer

(A) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन 

17. माचिस की तिल्ली पर किसका मसाला उपयोग होता होता है?

(A) कैल्शियम
(B) मैंगनीज
(C) फॉस्फोरस
(D) सोडियम

View Answer
  (C)  फॉस्फोरस 

18. रेडियोधर्मिता की इकाई क्या है?

(A) माइक्रोन
(B) रेडियन
(C) पॉइज
(D) क्यूरी

View Answer
(D) क्यूरी 

19. अस्थि में कौन सा लवण सर्वाधिक मात्रा में होता है

(A) सोडियम क्लोराइड
(B) मैग्नीशियम कार्बोनेट
(C) कैल्शियम फास्फेट
(D) फेरिक नाइट्रेट

View Answer
(C) कैल्शियम फास्फेट 

20. अस्थियों एवं पेशियों को आपस में जोड़ता है

(A) टेंडन
(B) उपस्थि
(C) लिगामेंट
(D) एक नइ छोटी पेशी

View Answer
(C) लिगामेंट 

21. अधिकतर पौधे फास्फोरस को किस रूप में लेते हैं?

(A) मोनोफास्फेट
(B) फास्फेट
(C) डाईफास्फेट
(D) सभी

View Answer
(A) मोनोफास्फेट 

यह भी पढ़े :- GK 20 Important Question 

22. ठंडे जल में रखा जाता है

(A) मैग्नीज
(B) आयरन
(C) फास्फोरस
(D) सोडियम

View Answer
(C) फास्फोरस

23. कौन – सा अनुच्छेद संसद के दो अधिवेशनों के बीच 6 माह के अंतराल की अनिवार्यता का उल्लेख करता है ?

(A) अनुच्छेद 81
(B) अनुच्छेद 82
(C) अनुच्छेद 85
(D) अनुच्छेद 83

View Answer
(D) अनुच्छेद 83 [/expand]

24. राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोकसभा को भंग कर सकता है ?

(A) अनुच्छेद 85
(B) अनुच्छेद 356
(C) अनुच्छेद 95
(D) अनुच्छेद 365

View Answer (B) अनुच्छेद 356 

25. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा संसद की संयुक्त बैठक का प्रावधान किया गया है ?

(A) अनुच्छेद 108
(B) अनुच्छेद 106
(C) अनुच्छेद 110
(D) अनुच्छेद 112

View Answer
(A) अनुच्छेद 108  

26. पृथ्वी पर उपस्थित जातियों (स्पीशीज़) की गणना किस संस्था द्वारा की जाती है?

(A) यू.एन.ओ.
(B) यूनीसेफ
(C) आई.यू.सी.एन.
(D) वर्ल्ड वाइड फण्ड

View Answer
  (A) यू.एन.ओ. 

27. एंजाइम होते हैं-

(A) ऋणात्मक उत्प्रेरक
(B) धनात्मक उत्प्रेरक
(C) स्वतः उत्प्रेरक
(D) जैव उत्प्रेरक

View Answer
(C) स्वतः उत्प्रेरक 

28. वायुमंडल दाब को मापने वाले बैरोमीटर के किस व्यवहार के कारण “आंधी तूफान आने का” पूर्वानुमान लगाया जाता है?

(A) बैरोमीटर का पाठ्यांक एकाएक ऊपर चढ़ता है
(B) बैरोमीटर का पाठ्यांक धीर धीरे ऊपर चढ़ता है
(C) बैरोमीटर का पाठ्यांक एकाएक नीचे गिरता है
(D) बैरोमीटर का पाठ्यांक धीरे धीरे नीचे गिरता है

View Answer
(A) बैरोमीटर का पाठ्यांक एकाएक ऊपर चढ़ता है 

29. शरीर का तापक्रम कहाँ नियंत्रित होता है?

(A) स्पाइनल कार्ड
(B) हाइपोथैलेमस
(C) सेरिबेलम
(D) पिट्यूटरी

View Answer
(B) हाइपोथैलेमस 

30. ऊर्जा उत्पादन के लिए कोशिका प्रायः किसका उपयोग करती है?

(A) अमीनो अम्ल
(B) सूक्रोज
(C) ग्लूकोज
(D) वसा अम्ल

View Answer
(C) ग्लूकोज 

31. मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है?

(A) ह्यूमरस
(B) स्टीपीज
(C) फीमर
(D) इनमे से कोई नहीं

View Answer
(B) स्टीपीज 

32. निम्नलिखित विटामिनों में से कौनसा एक, रक्त के स्कंदन में कार्य करता है?

(A) विटामिन K
(B) विटामिन A
(C) विटामिन B
(D) विटामिन D

View Answer
(A) विटामिन K

33. ‘कलिंग रत्न सम्मान-2021’ से किसे सम्मानित किया गया?

(A) द्रोपदी मूर्मू
(B) विश्वभूषण हरिचन्द्रन
(C) नवीन पटनायक
(D) इनमे से कोई नहीं

View Answer
(B) विश्वभूषण हरिचन्द्रन

34. निम्नलिखित में से किसका निर्माण पंचायती राज व्यवस्था के तहत हुआ था ?

(A) खाप पंचायत
(B) जन पंचायत
(C) ग्राम पंचायत
(D) जाति पंचायत

View Answer
) (C) ग्राम पंचायत

35. प्रेशर कुकर में खाना कम समय में तैयार होने का कारण है-

(A) जल का क्वथनांक घट जाता है
(B) खाना अधिक ऊष्मा नहीं लेता है
(C) जल का क्वथनांक बढ़ जाता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(D) जल का क्वथनांक बढ़ जाता है 

36. निम्नांकित में से निश्चेतक औषधि नहीं है-

(A) जाइलोकेन
(B) आइबूप्रोफेन
(C) क्लोरोफार्म
(D) नाइट्रस ऑक्साइड

View Answer
(A) जाइलोकेन 

37. विश्व जनसंख्या दिवस’ कब मनाया गया है?

(A) 5 जुलाई
(B) 21 जुलाई
(C) 11 जुलाई
(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) 11 जुलाई

38. किस देश के प्रधानमंत्री के निवास को ‘Temple Trees’ कहा जाता है?

(A) श्रीलंका
(B) नेपाल
(C) म्यांमार
(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) म्यांमार

39.  भारत की कौन सी नदी कर्क रेखा को दो बार काटती है?

(A) कृष्णा नदी
(B) माही नदी
(C) दामोदर नदी
(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) माही नदी 

40. टेनिस गेंद के समतल की अपेक्षा ऊँची चोटियों पर अधिक उछलने का क्या कारण है?

(A) अधिक गुरुत्वाकर्षण
(B) कम घनत्वीय वायु
(C) कम गुरुत्वाकर्षण
(D) कम वातावरणीय ताप

View Answer
(C) कम गुरुत्वाकर्षण  

41. सूर्य सोलर सिस्टम का कितना अनुपात रखता है?

(A) 60%
(B) 70%
(C) 99.86%
(D) 98%

View Answer
(D) 98% 

42.  राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है.?

(A) 04 मार्च को
(B) 15 अगस्त को
(C) 05 जनवरी को
(D) 20 सितम्बर को

View Answer
(A) 04 मार्च को 

43. विटामिन की खोज किसने की?

(A) एडवर्ड जेनर
(B) स्टार्लिन
(C) कैस्मिर फंक
(D) लैमार्क

View Answer
(C) कैस्मिर फंक 

44. भारत में करेंसी नोट जारी करता है

(A) वित् मंत्रालय
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) वित् सचिव
(D) भारतीय स्टेट बैंक

View Answer
(B) भारतीय रिजर्व बैंक 

45. व्यापारिक बैंकों द्वारा जनित साख का नियन्त्रण कौन करता है

(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) वित् मंत्रालय
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) भारत सरकार

View Answer
(A) भारतीय रिजर्व बैंक 

46. कौनसा बौद्ध स्मारक धरणीकोट का महाचैतीय भी कहलाता है?

(A) भट्टिप्रोलू स्तूप
(B) जगय्यापेट
(C) नागार्जुनीकोंडा
(D) अमरावती स्तूप

View Answer
(D) अमरावती स्तूप  

47. मौर्यकाल में उदक भाग था

(A) सीमा-शुल्क
(B) बौद्ध भिक्षुओं को दिया गया भूमि दान
(C) तीर्थयात्री कर
(D) एक सिंचाई कर

View Answer
(B) बौद्ध भिक्षुओं को दिया गया भूमि दान 

48. तंत्रिका ऊतक की इकाई है ?

(A) कोशिकाय
(B) गुच्छिका
(C) A और B दोनों
(D) न्यूरॉन

View Answer
(D) न्यूरॉन 

49. मानव शरीर की सबसे बड़ी हड्डी है ?

(A) फीमर
(B) ह्यूमरस
(C) अलना
(D) टिबिया

View Answer
  (A) फीमर 

50. गौतम बुद्ध का वास्तविक नाम क्या था ?

(A) सिद्धार्थ
(B) देवदत्त
(C) नरेन्द्र
(D)  इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) सिद्धार्थ 

इस वेबसाइट पर परीक्षा से सम्बंधित GK,GS, SSC GD, Police (सिपाही), Computer ,CCC, Latest News, Current Affairs तथा All Exam से सम्बंधित सभी प्रकार के,Gk Questions उपलब्ध है यदि आपको Gk Question Answer अच्छा लगा हो तो आप निचे अपना अनुभव जरुर Comment करे

JOIN WHATSAPP GROUP –JOIN GROUP

4 thoughts on “SSC GD GK Question in Hindi- Top 50 SSC GD Question”

  1. Pingback: Banking Question With Answer - Top 50 Banking Question

  2. Pingback: Top 50+ GK Question Answer - GK Questions In Hindi

  3. Pingback: Lucent GK For SSC Chsl - Chsl Important Question

  4. Pingback: 100 Important GK Questions and Answers in Hindi - Exam Online Quiz

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top